It is believed that worshiping and worshiping Mahadev on Mahashivaratri fulfills all wishes and brings happiness and prosperity in life. Lord Shankar gets pleased with devotees very quickly. Therefore, on Mahashivaratri, devotees take various measures to please them. This time Mahashivratri is being celebrated on 21 February. On this Mahashivratri, some special zodiac signs will receive the special compassion of the innocent God. Let us know from the astrologer Suraj Mishra that Mahadev will benefit the people of this Mahashivratri.
ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन महादेव की पूजा और अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. भगवान शंकर भक्तों से बड़ी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. इसलिए महाशिवरात्रि पर भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. इस बार महाशिवरात्रि 21 फरवरी को मनाई जा रही है. इस महाशिवरात्रि पर कुछ खास राशियों को भोले भगवान की विशेष अनुकंपा प्राप्त होगी. ज्योतिषाचार्यों से जानते है कि महादेव इस महाशिवरात्रि किन 5 राशि वालों का कल्याण होगा ।
#Mahashivratri2020 #Mahashivratrizodiacsigns #MahashivratriKismatChange